x

यह भारतीय स्टार्टअप बना रहा फिर से इस्तेमाल होने वाले रॉकेट, अगले साल ये रखा लक्ष्य

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

चेन्नई स्थित स्पेस टेक स्टार्टअप स्पेसजोन (इंडिया) ने पिछले महीने 24 अगस्त को देश का पहला दोबारा इस्तेमाल होने वाला हाइब्रिड रॉकेट लॉन्च किया था। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसजोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आनंद मेगालिंगम ने हाल ही में कहा है कि रीयूजेबल हाइब्रिड रॉकेट के सफल लॉन्च से राजस्व में 20 गुना वृद्धि हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा है कि इससे कंपनी को निवेश हासिल करने में भी मदद मिल सकती है।