आपके फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम मैसेज पढ़ रहा ये ऐप, तुरंत करें डिलीट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the world news
SafeChat से एंड्रॉइड यूजर्स को खतरा है। ये ऐप फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम मैसेज ट्रैक और पढ़ सकता है। गूगल ने ऐप को प्ले स्टोर से हटाया। साइबर सुरक्षा फर्म साइफिरमा के मुताबिक, ऐप अपने नाम के बावजूद सुरक्षित नहीं है, क्योंकि यह उपयोगकर्ताओं की जासूसी करता है और निजी संदेशों तक पहुंचता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस ऐप के पीछे हैकिंग ग्रुप बहमुत का हाथ है।