ब्लूटूथ और इंटरनेट की तकनीक से लैस है आईआईटी बॉम्बे की लैब में बना यह एडवांस स्टेथोस्कोप
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: bhaskar
आईआईटी बॉम्बे की लैब ने ब्लूटूथ और इंटरनेट की तकनीक से लैस 'आयु सिंक' नाम का एक एडवांस स्टेथोस्कोप बनाया है। यह धड़कन को 35 गुना बेहतर सुन सकता है। इसे मोबाइल ऐप से भी कनेक्ट किया जा सकता है। जिसके माध्यम से डॉक्टर को धड़कन की रीडिंग भेजी जा सकती है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने 100 स्टेथोस्कोप खरीदने का ऑर्डर भी दे दिया है। इस स्टेथोस्कोप की कीमत 14 हजार रुपए है।