10,000 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग 'अटल टनल' बनकर तैयार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
10,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग 'अटल टनल' बनकर तैयार है.रोहतांग को लेह से जोड़ने वाली इस सुरंग को बनने में 10 साल का समय लगा है जो प्रस्तावित छह साल से काफी अधिक है। इस सुरंग की मदद से अब लद्दाख सर्दियों में भी देश से पूरी तरह से जुड़ा रहेगा जो पहले बर्फबारी के कारण संभव नहीं हो पाता था।