दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर हुआ लॉन्च वज़न सिर्फ 260 ग्राम और कीमत 15,500 रुपये
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Goldfries
हाल ही में भारत में दुनिया का सबसे छोटा कम्प्यूटर लॉन्च किया गया है. ताइवान की कंपनी ECS ने Liva Q नाम का दुनिया सबसे छोटा पॉकेट साइज विंडोज कंप्यूटर लॉन्च किया है. 4GB रैम के साथ 32GB की eMMC स्टोरेज वाले इस मिनी कंप्यूटर की मेमोरी 128GB तक बढ़ाई जा सकती है. साथ ही इसमें 4K क्वालिटी तक का वीडियो कटेंट भी प्ले किया जा सकता है. इस मिनी पर्सनल कंप्यूटर का साइज 70x70X31.4mm और वजन सिर्फ 260 ग्राम है. इसकी कीमत बिना टैक्स के 15,500 रुपये है.