x

2017 रहा सबसे महंगा साल, आपदाओं से निपटने में खर्च हुए 320 अरब डॉलर: WMO

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Wikipedia

विश्व मौसम विज्ञान संस्था की सालाना रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 आपदाओं पर खर्च के हिसाब से सबसे महंगा साल साबित हुआ है. बताया जा रहा है कि इस साल विभिन्न देशों को जलवायु और मौसम संबंधी आपदाओं से निपटने के लिए करीब 320 अरब डॉलर खर्च करने पड़े हैं. रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी अटलांटिक,भारतीय उपमहाद्वीप और पूर्वी अफ्रीका में जलवायु की घटनाओं के कारण साल 2017 में विश्व भर के करीब चार करोड़ लोग प्रभावित और लगभग 1200 लोग मौत का शिकार हुए.