धरती पर बीते 3 महीने अब तक के सबसे गर्म रहे, रिकॉर्ड मात्रा में पिघली बर्फ
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
जलवायु परिवर्तन से जुड़ी एक चिंताजनक रिपोर्ट सामने आई है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने कहा है कि पिछले 3 महीने धरती के इतिहास में अब तक के सबसे गर्म 3 महीने रहे हैं। संस्था के मुताबिक, अगस्त महीना अब तक के इतिहास का सबसे गर्म महीना रहा, बल्कि यह जुलाई 2023 के बाद मापा गया दूसरा सबसे गर्म महीना भी था। WMO और यूरोप की कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (C3S) ने ये आंकड़े जारी किए हैं।