इंसान को लेकर उड़ने वाला पहला स्वदेशी ड्रोन तैयार, जल्द नौसेना में होगा शामिल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: twitter
भारतीय नौसेना में इंसानों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन शामिल होगा। ड्रोन का नाम वरुण रखा गया है। ये 100 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ सकता है। यह 30 किलोमीटर का सफर 30 मिनट में पूरा कर लेगा। भारतीय नौसेना ने बताया कि इस ड्रोन को पुणे में स्थित भारतीय स्टार्टअप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। इसे जल्द ही नौसेना में शामिल किया जाएगा।