x

आतंकी प्रभावित क्षेत्र बांदीपोरा में खुला पहला BPO,600 युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

Shortpedia

Content Team
Image Credit: parmac.com

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पहला बीपीओ खोल दिया गया है. सरकार का मकसद है कि राज्य में से बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जाए. इस बीपीओ में फिलहाल लगभग ढाई सौ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और 600 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. आतंक की सबसे अधिक घटनाएं बांदीपुर में ही होती है. जिला कमिश्नर शहीद इकबाल चौधरी ने बताया कि बहुत जल्द ये बीपीओ हर जिले में खोले जाएंगे. 3 फरवरी को पीएम मोदी बांदीपुरा बीपीओ का उद्वघाटन करेंगे