एप्पल मैकबुक प्रो को लेकर अब नहीं कर सकेंगे हवाई सफर, जानिए इसकी वजह
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
कुछ महीने पहले एप्पल ने अपने 2015 से 17 तक के बीच में सेल किए गए सभी Mackbook Pro लैपटॉप को रिकॉल किया था. क्यों कि कंपनी का कहना था कि इन 15 इंच के लैपटॉप की बैटरी ओवरहीट कर सकती है, जिसकी वजह से आग भी लग सकती है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से FAA ने इस तरह के लैपटॉप को फ्लाइट्स में ले जाने पर बैन लगा दिया है. यह बैन थॉमस कुक, एयर इटली समेत 4 एयरलाइंस ने लगाया है.