x

IIT छात्रों की बदौलत अब बिना हाथ वाले लोगो को खाना खिलाएगा 'फूड बडी'

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: amar ujala

हाथो से अपंग लोगो के लिए आईआईटी के छात्रों ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जो चर्चित एलेक्सा पर बोलते ही चालू हो जाएगा और चम्मच की सहायता से थाली में रखे भोजन को उठाकर व्यक्ति के मुंह तक ले जाएगा। इस उपकरण को पेटेंट कराने के लिए छात्रों द्वारा भेज दिया गया है।छात्रों को उम्मीद है कि यह जल्द ही बाजार में आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा।