टेस्ला की "Model S Long Range Plus" कार बनी 644 किलोमीटर की रेंज हासिल करने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी कम्पनी टेस्ला की "Model S Long Range Plus" कार 644 किलोमीटर की रेंज हासिल करने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बनी है। एलन मस्क ने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए हमे कार के डिजाइन, इंजन, पहियों सहित अन्य पार्ट्स में कई तरह के मोडिफिकेशन करने पड़े। कार में "HOLD" नाम का नया ड्राइव फीचर जोड़ा गया है। कार को पर्यावरण एजेंसी द्वारा प्रमाणित भी किया गया है।