Tesla का इलेक्ट्रिक CyberTruck लॉन्च, जानें क्या है 2.9 सेकेंड में रफ्तार पकड़ने वाले इस ट्रक की कीमत
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
टेस्ला के सीओ एलन मस्क ने लॉस एंजेल्स, कैलिफोर्निया में पहला इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह ट्रक एक बार चार्ज करने पर करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा। कंपनी का दावा है कि यह ट्रक करीब तीन हजार किलो ग्राम का भार उठा सकता है और 6.5 सेकेंड में 0-60 मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेता है| इसकी शुरुआती कीमत 28 लाख रुपये बताई जा रही है।