x

भारत का 'AI हब' बन रहा तमिलनाडु, ये दिग्गज कंपनियां कर रहीं निवेश

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

दक्षिण भारत का राज्य तमिलनाडु देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब के रूप में उभर रहा है। यह राज्य गूगल, पेपाल, एप्लाइड मैटेरियल्स और अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) जैसी प्रमुख तकनीकी कंपनियों से महत्वपूर्ण निवेश और परियोजनाएं आकर्षित कर रहा है। तमिलनाडु में गूगल जैसी टेक दिग्गज कंपनी के निवेश से राज्य में हजारों की संख्या में नई नौकरियां भी पैदा होगी, जिससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को बहुत लाभ होगा।