कोरोना से ठीक हुए मरीजों की एंटीबॉडीज से बनी दवाई कोरोना में होगी कारगर
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
जहां पूरी दुनिया में कोरोना की वैक्सीन बनाए जाने की कोशिश चल रही है वहीं जापानी कंपनी टाकेडा फार्मा कोरोना से ठीक हुए मरीजों के ब्लड प्लाज्मा से एंटीबॉडीज लेकर दवा बना रही है। इस थैरेपी को लेकर डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम हेड का कहना है कि यह तरीका कोरोना इलाज के लिए सबसे बेहतर है। इसमें एंटीबॉडीज नए कोरोना मरीजों में पहुंचेगी और उनके इम्यून सिस्टम में तेजी से सुधार करेगी और मरीज रिकवर होगा।