सुंदर पिचाई बोले- भारतीयों को सस्ती और उन्हीं की भाषा में सूचना पहुंचाएगा गूगल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Google For India 2020 Event में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल भारतीय भाषाओं में और अधिक कंटेंट उपलब्ध कराएगा। आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद और एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक संग हुई बातचीत में पिचाई ने डिजिटल इंडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के संबंध में ये बात कही। बकौल पिचाई, भारतीयों तक उनकी ही भाषा में सस्ती सूचनाएं सुलभ करवाएंगे। पिचाई ने तमाम क्षेत्रों को इसमें समाहित करने की बात कही।