x

BrahMos का सफल परीक्षण; 290 किलोमीटर है मारक क्षमता

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter

DRDO और BrahMos Aerospace द्वारा निर्मित Supersonic Cruise Missile BrahMos का आज ओडिशा के तट पर स्थित चांदीपुर टेस्ट रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। मिसाइल का लक्ष्य एक जहाज था। 290 किलोमीटर मारक क्षमता वाली मिसाइल 200 किलो वजन साथ लेकर उड़ सकती है। बता दें अक्टूबर में भी भारतीय वायुसेना ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर सतह से सतह पर मार करने वाली 2 ब्रह्मोस मिसाइलें दागी थीं।