x

तकनीक की दुनिया में भारत का एक ओर कदम, ब्रह्मोस मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

Shortpedia

Content Team
Image Credit: ShiveshPratap.com

मिसाइल के क्षेत्र में भारत को एक ओर कामयाबी मिली है. चांदीपुर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज का सुबह सवा दस बजे मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. जिसकी जानकारी रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन ने दी है. इससे पहले 21 और 22 मई को भी इस मिसाइल का मेक इन इंडिया के तहत परीक्षण किया गया था. इस मिसाइल को भारत की तीनों थल, जल और वायु सेना में इसे शामिल किया जा चुका है. ब्रह्मोस भारत और रूस की एनपीओएम का संयुक्त उपक्रम है.