x

ओडिशा में एयर मिसाइल सिस्‍टम का सफल परीक्षण, रक्षामंत्री राजनाथ ने दी DRDO को बधाई

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इसका परीक्षण ओडिशा के बालासोर में किया गया। बता दें मिसाइल को DRDO ने विकसित किया है। मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी है और इसमें सक्रिय आरएफ सीकर, इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्चुएशन प्रणाली लगी है। इससे पहले भारत ने पिछले महीने बालासोर जिले के चांदीपुर अंतरिम परीक्षण परिसर में पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।