सेना में शामिल की गई अग्नि-2 का हुआ सफल परीक्षण
Shortpedia
Content Teamरक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में शामिल की जा चुकी मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया गया है. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा तट के अब्दुल कलाम द्वीप से मंगलवार की सुबह 8:38 बजे किया गया. इसकी लंबाई 20 मीटर और वज़न 17 टन है. ये बैलिस्टिक मिसाइल 1000 KG तक की विस्फोटक सामग्री के साथ 2000 KM दूरी की मारक क्षमता रखती है. इसका सफल परीक्षण DRDO की मदद से सेना की स्पेशल फोर्सेज कमांड ने किया है.