वीवी Z1 प्रो की तीसरी सेल शुरु, यहां से खरीदें फोन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
वीवो Z1प्रो की तीसरी सेल 25 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले (पंच होल) सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में प्री लोडेड गेम मोड 5.0 मिलेगा जिसमें 4D वाइब्रेशन और 3D सराउंड साउंड होगा। यह 4- 6 जीबी रैम में उपलब्ध है।