ऐपल वॉच पर ऑफलाइन म्यूजिक डाउनलोड कर पाएंगे स्पॉटिफाइ यूजर्स, नया फीचर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
स्पॉटिफाइ ने बताया है कि जल्द यूजर्स ऑफलाइन सुनने के लिए प्लेलिस्ट्स, एलबम्स और पॉडकास्ट्स ऐपल वॉच पर डाउनलोड कर पाएंगे। नया डाउनलोड ऑप्शन उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिनके पास स्पॉटिफाइ प्रीमियम अकाउंट और ऐपल वॉच 3 या इसके बाद लॉन्च ऐपल वॉच मॉडल है। स्पॉटिफाइ को टक्कर देने वाली ऐपल म्यूजिक सेवा पर लंबे वक्त से ऐपल वॉच के साथ ऑफलाइन प्लेबैक विकल्प मिल रहा है। लंबे वक्त से स्पॉटिफाइ सब्सक्राइबर्स भी इस फीचर की मांग कर रहे थे।