x

स्पेस-X ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया स्टारलिंक उपग्रह, कंपनी ने दी यह जानकारी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने शनिवार (27 जुलाई) सुबह 1:45 बजे EDT अपना 23 स्टारलिंक ब्रॉडबैंड उपग्रह लॉन्च किया है। इसे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया है। फाल्कन 9 का पहला चरण योजना के अनुसार लॉन्च के लगभग 8 मिनट बाद पृथ्वी पर लौट आया। इसने स्पेस-X के जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शंस ड्रोन जहाज पर वर्टिकल टचडाउन किया, जो अटलांटिक महासागर में तैनात था।