x

धरती पर लौट रहा SpaceX Demo-2 फ्लोरिडा के तट पर उतर सकता है

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

30 मई को नासा द्वारा तब इतिहास रचा गया, जब अंतरिक्ष यात्री बॉब बेह्नकेन और डग हर्ली अमेरिका की धरती से ड्रैगन क्रू कैप्सूल के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भेजे गए। जिसे एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने बनाया। वो 19 घंटों में स्टेशन पर पहुंचे। अब वो फ्लोरिडा के तट पर वापस उतर सकते हैं। उनके लौटते ही इंसान को अंतरिक्ष में भेजने के लिए उड़ान के परीक्षण का चरण पूरा हो जाएगा।