x

स्पेस एक्स ने आईएसएस को की चींटियों, फलों और रोबोट की सप्लाई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

स्पेस एक्स कंपनी ने रविवार को एक रॉकेट में चींटियों, ताजे फलों और एक मानव आकारा का रोबोटिक आर्म इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना किया। सोमवार को आईएसएस पहुंचने वाली यह सप्लाई स्पेस एक्स की तरफ से पिछले एक दशक के दौरान नासा के लिए 23वीं डिलीवरी है। आपको बता दें, स्पेस एक्स के रिसाइकिल्ड फाल्कन रॉकेट ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रविवार की सुबह उड़ान भरी।