अंतरिक्ष यान ने पहली बार सूर्य को 'स्पर्श' किया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: the guardian
नासा का पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के विस्तारित सौर वातावरण तक पहुंचा, जिसे कोरोना कहते हैं। इसने वहां पांच घंटे बिताए। यह अंतरिक्ष यान सूर्य की बाहरी सीमाओं में प्रवेश करने वाला पहला अंतरिक्ष यान साबित हुआ। यह पार्कर मिशन के प्राथमिक उद्देश्य की उपलब्धि और कोरोना की भौतिकी को समझने के लिए एक नए युग की उपलब्धि का प्रतीक है। शोधकर्ताओं ने पाया कि अल्फवेन महत्वपूर्ण सतह झुर्रीदार है।