सोनी लाया भारत के पहला 48 मेगापिक्सल वाला फ़ोन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: olhardigital.com.br
सोनी लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए दुनिया का पहला 48 MP का कैमरा सेंसर, इन पिक्सल का आकार 0.8 माइक्रोन पिक्सल बताया गया है. सिंतबर के महीने में इसे खरीदा जा सकता है। इस बात जानकारी देते हुए कंपनी ने ब्लॉग में लिखा, रूटैक्ड CMOS इमेज सेंसर IMX586 में 48 मेगापिक्सल है.बता दें, अब तक बाजार में कैमरा सेंसर 40 मेगापिक्सल में मौजूद है, जो सिर्फ दो स्मार्टफोन में है, P20 Pro और Nokia का Lumia 1020 में.