Sonos ने पांच और स्पीकर पेटेंट के उल्लंघन के लिए Google के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Sonos ने गूगल के खिलाफ पांच और स्पीकर पेटेंट के उल्लंघन के लिए मुकदमा दायर किया। कंपनी ने Google पर इस साल की शुरूआत में सबसे पहले मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले जून 2020 में, Google ने Sonos के खिलाफ मुकदमा दायर करके दावा किया कि Sonos गूगल के लाइसेंस शुल्क का भुगतान किए बिना ही अपनी खोज, सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग और ऑडियो प्रोसेसिंग तकनीकों का उपयोग कर रही थी।