इस वजह से विशिष्ट यूजरनेम वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर रहीं टेक कंपनियां
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
टेक कंपनियां ओजी यूजरनेम बैन करना शुरू कर रही हैं। ओजी यूजरनेम वो विशिष्ट यूजरनेम होते हैं जो किसी शुरूआती सोशल मीडिया यूजर को आसानी से मिल जाते हैं। कई साइबर क्रिमिनल इन यूजरनेम धारकों से जबरन यूजरनेम लेकर इन्हें 30 लाख रुपये से अधिक में बेच रहे हैं। इस साइबर क्राइम को रोकने के लिए टेक कंपनियां ये कदम उठा रही हैं। इंस्टाग्राम ने ऐसे कई अकाउंट बंद किए।