Facebook, Twitter और Instagram के बाद अब Snapchat ने किया ट्रंप को बैन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी संसद भवन की हिंसा को भड़काने की वजह मानते हुए Snapchat ने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद किया। अब ट्रंप के Snapchat अकाउंट पर किसी प्रकार का कंटेंट नहीं मिलेगा। Facebook, Instagram और Twitter भी इससे पहले ट्रंप के अकाउंट को बैन कर चुके हैं। YouTube ने भी वीडियो हटाते हुए नीतियों के उल्लंघन परिणामस्वरूप उनके चैनल नए कंटेंट को पोस्ट करने पर रोक लगाई।