GPS वाले स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस, देखें Heart Beat भी आंखों के सामने
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कैलिफोर्निया के स्टार्टअप Mojo Vision ने ऐसा स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस बनाया है; जो उपयोगकर्ता के ध्यान को बाधित किए बिना समय, मौसम, कैलेंडर और Local Support की सटीक जानकारी देगा। ये लेंस केवल कमजोर नजर वालों के लिए ही नहीं है। ये रोबोटिक आंख की तरह काम करता है। इसमें नाइट विजन की सुविधा भी है। इसके इस्तेमाल के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इसमें बिल्ट-इन डिस्प्ले है।