इंस्टाग्राम रील्स पर आ गया शॉपिंग फीचर, जमकर करें खरीददारी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप इंस्टाग्राम एक नया फीचर अपने रील्स सेक्शन के लिए लेकर आई है। कंपनी ने 10 दिसंबर को अनाउंस किया कि इसके रील्स ऐप पर शॉपिंग फीचर दिया जा रहा है। नए फीचर की मदद से बिजनसेज और क्रिएटर्स रील्स बनाते वक्त उसमें प्रोडक्ट्स भी टैग कर सकेंगे। यूजर्स रील्स के साथ दिख रहे टैग पर टैप करके दिख रहा प्रोडक्ट खरीद पाएंगे या बाद में खरीदने के लिए सेव कर सकेंगे।