x

दिल्ली की खतरनाक हवा से बचने के लिए पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं शशि थरूर

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर संसद परिसर में पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर के साथ दिखाई दिए। थरूर बोले, यह निगेटिव आयोनाइजर है, जो हवा से प्रदूषणकारी तत्वों को हटाता है। उन्होंने इसके इस्तेमाल का कारण बताया कि दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं है। मुझे तिरुवनंतपुरम में इसकी जरूरत नहीं पड़ती है। दावा है कि यह डिवाइस अपने आसपास से 3 फीट तक की दूरी की हवा को साफ कर सकती है।