अमेरिका में सिक्योरिटी स्टार्टअप Verkada का डाटा ब्रीच, डेढ़ लाख सिक्योरिटी कैमरा हैक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका में हैकर्स ने स्टार्टअप Verkada के सिक्योरिटी कैमरा डेटा को हैक किया। हैकर्स ने करीब 1,50,000 कंपनियों के कैमरों को हैक किया। टेस्ला फैक्ट्री, वेयरहाउस, क्लाउडफ्लेयर, ऑफिस, जिम, अस्पताल, जेल, स्कूल, पुलिस स्टेशन और Verkada का डाटा ब्रीच हुआ। हैकर्स के मुताबिक, उनके पास Verkada ग्राहकों के फुल वीडियो आर्काइव हैं। Verkada ने कहा, सभी इंटरनल एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट्स डिसेबल हैं, जिससे किसी को भी इसका एक्सेस न मिल पाए।