सिक्यॉरिटी फर्म: गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 10 ऐसे ऐंटी-वायरस जो रखते है आपकी हर गतिविधि पर नजर
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है| सिक्यॉरिटी फर्म ने बताया है कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे 10 ऐंटी-वायरस मौजूद हैं जो स्मार्टफोन यूजर्स को चकमा देकर खतरनाक ऐक्सेस परमिशन लेकर मैलवेयर और स्पाइवेयर को डिवाइस में एंटर करा देते हैं। इसके बाद ये ऐंटी-वायरस बड़ी चालाकी से यूजर द्वारा स्मार्टफोन या टैबलेट पर की जाने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं और निजी डेटा को कलेक्ट करते और बेचते हैं|