x

अंतरिक्ष से धरती पर गिरा दूसरा रॉकेट, चीन के स्‍पेस मिशन को लगा धक्‍का

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

चीन के 5-बी रॉकेट के खराब होकर कई टुकड़ों में बंटने और फिर पृथ्‍वी पर गिरने की खबर सामने आई है। यह हाल में हुई दूसरी घटना है। इससे पहले 8 मई को रूस का एक रॉकेट फ्रेगैट-एसबी स्‍पेस में 65 टुकड़ों में बिखर गया था। इसके कुछ टुकड़े संभावित तौर पर हिंद महासागर में गिरे थे जिनकी तलाश का काम अमेरिका की US-18 स्पेस कंट्रोल स्क्वाड्रन कर रही है।