वैज्ञानिकों ने खोला कंकाल का रहस्य
Shortpedia
Content TeamImage Credit: madhushala.info
2013 से शार्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री में चिली के रेगिस्तान से मिले कंकाल को एलियन बताने वाले रहस्य पर से बृहस्पतिवार को वैज्ञानिकों ने पर्दा उठा दिया. उन्होंने जब इस कंकाल का डीएनए टेस्ट किया तो सामने आया कि यह 6 इंच लंबा कंकाल किसी एलियन का नहीं बल्कि मनुष्य का है मनुष्य के बच्चे को किसी खास बीमारी के होने के कारण उसका शरीर विकसित नहीं हो पाया. साथ ही वैज्ञानिको ने बताया की ये कंकाल 15 साल पुराना है .