x

वैज्ञानिको की नई खोज, इस तरह निपटा जायेगा सैनटरी नैपकिन के कचरे द्वारा हो रहे पर्यावरण खतरे से

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: .dnaindia.com

सैनेटरी नैपकिन के कचरे द्वारा हो रहे पर्यावरण के खतरे से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नयी तकनीक विकसित की है जिसके तहत सैनेटरी नैपकिन कचरे को आंशिक रूप से छांट कर उसका पर्यावरण अनुकूल तरीके से निपटान किया जाएगा। केरल सरकार की नयी पहल ''केरल स्टार्टप मिशन'' के तहत हालहीं में 'विमेन स्टार्टअप समिट 2019'' का आयोजन किया गया जिसमें इस खतरे से बचने की तकनीक को पेश किया गया|