x

वैज्ञानिकों ने तैयार किया ऐसा एंटीबायोटिक जो ई-कोली जैसे खतरनाक बैक्टीरिया को भी कर देगा खत्म

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने पहली बार नया एंटीबायोटिक तैयार किया है। इससे दुनिया के खतरनाक और दवा को बेअसर कर देने वाले बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकेगा। जर्नल सेल में प्रकाशित शोध के मुताबिक वैज्ञानिकों ने इस नए एंटीबायोटिक को हेलिसिन नाम दिया है। यह काफी ताकतवर है, जो ई-कोली जैसे बैक्टीरिया को भी आसानी से खत्म कर देता है।