वैज्ञानिकों ने ढूंढा मानसिक विकार की बीमारी का इलाज
Shortpedia
Content TeamImage Credit: WebMD
एक समय था जब हर बीमारी का इलाज आयुर्वेद से किया जाता था उसके बाद समय बदला और विज्ञान ने तरक्की की और फिर ऐलोपैथिक का सहारा लिया जाने लगा और फिर वैज्ञनिकों ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का भी इलाज ढूंढ लिया और अब सायिकएनकोड प्रोजेक्ट मानसिक विकारों की बीमारी को दूर करने पर कार्य कर रहा था और अब वैज्ञनिकों ने मानसिक विकारों की बीमारी के शुरू होने की जड़ का पता लगा लिया है. इसी के साथ इनके कारकों का भी पता लगाया गया है