अनोखा जनरेटर, पानी की एक बूंद से करेगा 100 एलईडी बल्ब को रोशन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के वैज्ञानिकों ने बारिश की एक बूंद से सौ छोटे एलईडी बल्ब रोशन करने वाला जनरेटर बनाया। जानकारी के मुताबिक इस शोध का नेतृत्व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने किया। इस संयंत्र के जरिये 15 सेंटीमीटर की ऊंचाई से पानी की एक बूंद 140 वोल्ट ऊर्जा का उत्पादन सम्भव कर सकेगी। जनरेटर विद्युत ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया के लिए एक कारगर कदम साबित हो सकता है।