x

उत्तराखंड में मंडरा रहा है मेगा अर्थक्वैक का खतरा, IIT वैज्ञानिकों का दावा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों की टीम ने नैनीताल के नंदपुर गैबुआ गांव का निरीक्षण किया। जांच के दौरान वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया कि गैबुआ डोल में कंपन से जो जमीनी सतह टूटी हुई मिली; उसकी वजह साल 1505 का भूकंप रहा होगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में जमीनी सतह किसी आए हुए भूकंप से टूटी है तो यहां पर मेगा अर्थक्वैक का खतरा मंडरा रहा है।