x

त्वचा के वाइब्रेशन से आवाज की सटीक पहचान कर लेगा ये सेंसर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

साउथ कोरिया की पोहांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे लचीले और पहनने योग्य डिवाइस की खोज की है जो आपकी त्वचा के वाइब्रेसन से आपकी आवाज की सटीक पहचान कर लेगा। इस सेंसर को यदि गर्दन में पहना जाए तो वह वहां की त्वचा के वाइब्रेशन से आवाज की सटीक पहचान करेगा और आसपास के शोर का इसपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।