सैटेलाइट की तस्वीरों से सामने आया नार्थ कोरिया का धोखा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Union of Concerned Scientists
पिछले दिनों नार्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक हुई. जिसमे परमाणु और अन्य घातक चीजों के प्रोडक्शन को रोकने के लिए किम ने हामी भर दी थी. लेकिन अब सेटेलाइट से खींची गई तस्वीरों से हकीकत कुछ ओर ही निकली. नार्थ कोरिया फिर अमेरिका को धोखा देकर यूरेनियम का प्रोडक्शन कर रहा है. साथ ही बैलेस्टिक मिसाइल भी बनाई जा रही है. जो अमेरिका के लिए एक चिंता का विषय है