YouTube से हटाया गया संसद टीवी का युट्यूब चैनल, 15 फरवरी को हुआ था हैक, गूगल ने कही ये बात
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: newsbytesapp
संसद टीवी का चैनल YouTube से हटाया गया। अब गूगल ने कहा- कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन होने के चलते ये कार्रवाई की गई। दूसरी तरफ संसद टीवी ने साइबर अटैक का हवाला दिया। दरअसल, 15 फरवरी को संसद टीवी का युट्यूब चैनल हैक हो गया था। हैकर ने चैनल को हैक करते ही संसद टीवी से बदलकर इसका नाम क्रिप्टोकरेंसी Ethereum रख दिया था। जिस पर सरकार ने युट्यूब प्रबंधन से जवाब भी मांगा था।