संदीप मथरानी होंगे WeWork के अगले CEO, 18 फरवरी को संभालेंगे पद
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
भारतीय-अमेरिकी संदीप मथरानी WeWork के नए सीईओ होंगे। हालिया WeWork ने इसकी घोषणा की। संदीप मथरानी 18 फरवरी को अपना पद संभालेंगे और कंपनी WeWork के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मार्सेलो क्लॉर को रिपोर्ट करेंगे। सॉफ्टबैंक की वित्तीय मदद से WeWork का संचालन होता है। बता दें अभी सेबस्टियन गनिंघम-आर्टी मिन्सन WeWork CEO हैं। ये दोनों तब तक कंपनी के साथ रहेंगे, जब तक मथरानी कामकाज ठीक ढंग से नहीं संभाल लेते।