सैमसंग ने 2021 साउंडबार सीरीज भारत में लॉन्च की
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सैमसंग ने 2021 साउंडबार सीरीज भारत में लॉन्च की। क्यू सीरीज के साउंडबार मॉडल - क्यू950ए, क्यू900ए, क्यू800ए और क्यू600ए क्रमशः 1,47,990 रुपये, 1,11,990 रुपये, 61,990 रुपये और 43,990 रुपये में मिलेंगे। वहीं ए सीरीज के साउंडबार मॉडल ए670, ए550 और ए450 क्रमशः 47,990 रुपये, 33,990 रुपये और 27,990 रुपये में मिलेंगे। एस सीरीज का साउंडबार मॉडल एस61ए 47,990 रुपये में मिलेगा। साउंडबार 12 महीनों की वॉरंटी के साथ आएंगे।