बहुत जल्द सैमसंग के फोन में आएगा 600 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप: रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सैमसंग 600 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। ये दमदार अपकमिंग कैमरा फोन 4K और 8K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। हालांकि सैमसंग ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। Tipster IceUniverse ने हालिया ट्वीट में ये दावा किया है। फोन के बैक पैनल पर आम कैमरे के मुकाबले 12% ज्यादा बड़ा कैमरा सेटअप मिलेगा। सैमसंग इससे पहले गैलेक्सी नोट सीरीज में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दे चुकी है।