CES 2020 से पहले सैमसंग ने लॉन्च किया 'S पेन' के साथ 'गैलेक्सी नोट 10 लाइट'
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
लॉस वेगास में शुरू होने वाले CES 2020 से पहले सैमसंग ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च कर दिया है. दोनों स्मार्टफोन में इनफिनिटी -ओ डिस्प्ले दिया गया है. वहीं नए गैलेक्सी नोट 10 लाइट में यूजर्स को नया कैमरा सेटअप और S-पेन स्टाइलस का सपोर्ट भी दिया गया है. जो ब्लूटूथ लो-एनर्जी, मल्टीमीडिया कंट्रोल, पिक्चर क्लिकिंग, एयर कमांड जैसे फीचर्स पर फोकस करेगा.