x

बीजिंग में कैप्सूल से बाहर निकाला गया चंद्रमा से लाया गया सैंपल

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

चीन का चांग ई-6 अंतरिक्ष यान 25 जून को अंतरिक्ष में करीब 2 महीने बिताने के बाद चंद्रमा से सैंपल लेकर पृथ्वी पर वापस आ गया। अब मिशन के वापसी कैप्सूल को बीजिंग में भेज दिया गया है और इसके कीमती सामान तक पहुंचने के लिए इसे खोल भी दिया गया है। कैप्सूल को बुधवार (26 जून) की सुबह बीजिंग में चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी (CAST) में ले जाया गया, जिसने मिशन अंतरिक्ष यान को डिजाइन किया था।